हमारे बारे में


मोबाइल तकनीकी कैरियर में आपका स्वागत है !
हमारे बारें में
मोबाइल तकनीकी कैरियर भारत की नंबर एक मोबाइल रिपेयरिंग, स्मार्टफोन रिपेयरिंग और मोबाइल तकनीकी की हिन्दी वेबसाइट है जिसे पर पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्श आप आसानी से सीख सकते है । मोबाइल तकनीकी कैरियर के खोजकर्ता वी आदित्य जानी और वी दिनेश जानी (राजस्थान) है जिन्होनें अगस्त 2015 को जोधपुर में Mobi Tech Career वेबसाइट को लॉन्च किया । हाल ही में मोबाइल तकनीकी कैरियर (Mobi Tech Career) की एक और वेबसाइट जिसका नाम Mobile Repairing Hindi eBooks 2016 (Mobi Tech Career) को लॉन्च किया है।

हमारा मिशन
भारत में बेरोजगारी को कम करना और बेरोजगारो को रोजगार कोर्स सीखाकर आत्मनिर्भर बनाना । मोबाइल तकनीकी कैरियर बेरोजगारो को मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखा रही है । जिसे वो सीखकर अपना व्यवसाय शुरु कर सके व जॉब पा सके । मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के लिये हजारो रुपये खर्च करने की बजाय उन्ही रुपयो से अपना मोबाइल रिपेयर का व्यवसाय शुरु करे । इसके लिये हम आपको मोबाइल रिपेयरिंग की ईबु्क्स बहुत ही कम दाम में उपलब्ध करवा रहे है ।

स्टुडेन्ट कैरियर सलाह
मोबाइल तकनीकी कैरियर विशेष रुप से पढ़ लिख रहे स्टुडेन्ट को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्कुल व कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ मोबाइल रिपेयरिंग सीखने की सलाह देती है । इससे आप अपने कॉम्पीटिशन परीक्षियो की तैयारी अपने स्तर पर कर सके । पढ़ाई का बोझ अपने परिवार से ना रहने दे । आप केवल 15 से 30 हजार में एक साधारण मोबाइल रिपेयरिंग शॉप स्थापित करके अपना व्यवसाय शुरु करे । साथ ही कॉम्पीटिशन एग्जाम्स की तैयारी करके अपना भविष्य उज्जवल बनायें ।

बेरोजगार को कैसे मिलेगा रोजगार
क्या आप कम पढ़े लिखे, अशिक्षित, उच्च शिक्षित या बेरोजगार है और अपना व्यवसाय खोलना चाहते है या रोजगार पाना चाहते है ?


स्कुल और कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनना चाहते है ?


क्या आप अपने दिमाग, मेहनत व लगन से कम समय और शारीरिक परिश्रम से अधिक से अधिक धन कमाना चाहते है ?


वर्तमान की अपनी जॉब से आप इतना नही कमा पाते है कि आपकी सारी आर्थिक जरुरतें पुरी हो सके ?


आज का समय तकनीकी और डीजिटल है तो क्यों ना हम कोई तकनीकी कार्य सीखकर अपना भविष्य बनायें और अधिक अधिक आय कमायें ?


क्या आप जानते है कि आपका भविष्य बनाना आपके हाथ में है, तो याद रखिये बीता हुआ समय कभी वापस नही आयेगा ?


क्या आप किसी पार्ट टाइम जॉब के कारण अपनी शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नही दे पाते और साथ में शिक्षा की जरुरतें भी पुरी नही कर पाते ?


आप चाहे पढ़ लिख रहे या पढ़ाई के साथ कही जॉब कर रहे है, या फुल टाइम बेरोजगार है, या फिर आप पढ़े लिखे नही है ?


आज का समय स्मार्ट तकनीकी का है इसी स्मार्ट तकनीकी को आप अपनें व्यवसाय में बदल सकते है ?


अगर आप अपनी महीने की सैलेरी से संतुष्ट नही है तो आज और अभी से एक स्मार्ट तकनीकी कार्य सीखें और अपनें भविष्य को हमेशा के लिये आत्मनिर्भर बनायें ?


यदि आपको किसी के आगे कार्य करना अच्छा नही लगता  है तो अब आप खुद अपनी मर्जी के बॉस बन सकते है ?


आपकी महीने की सैलेरी अब आप खुद तय करेंगे । इस तकनीकी कार्य को सीखकर हर कोई 25 से 50 हजार तक महीना कमा लेता है ?


इस तकनीकी कार्य का व्यवसाय खोलनें में आपको अधिक धन की आवश्यकता नही होती है ?



क्या आप जानते है कि ऐसा तकनीकी कार्य कौनसा है जिसमें इतने सारे फायदें ही फायदें है ? उस तकनीकी कार्य का नाम है


मोबाइल फोन रिपेयरिंग मोबाइल फोन रिपेयर करने का कार्य बहुत ही आसान और सरल है इस कार्य को सीखने के लिये आप में पुर्ण लगन, उत्साह और जिज्ञासा हो तो आपके इस हुनर को व्यवसाय में बदलना बहुत ही सहज है । क्या आप जानते है भारत में आज लोगो की दुसरी सबसे बड़ी आवश्यकता मोबाइल फोन है । अगर मोबाइल फोन सबकी आवश्यकता है तो इसमें खराबियाँ भी आती है, मोबाइल फोन की एक छोटी सी खराबी के लिये आप मोबाइल रिपेयर मिस्त्री को सौ से पाँच सौ रुपयें तक दे देते हो । अगर मोबाइल रिपेयरिंग में काम आने वाले सभी औजारों की बात करे तो इनकी लागत मार्केट में तीन से पाँच हजार तक होती है । फिर मोबाइल के स्पैर पार्टस अपनी लागत से कई गुना अधिक मुनाफा देते है । उदाहरण के लिये एक बैटरी कनेक्टर या सॉकेट की लागत 5 रुपये से भी कम होती है लेकिन उसको लगाने की कीमत 100 से 200 रुपये में बदल जाती है । तो आप समझ सकते है कि बैटरी सॉकेट ही नही बल्कि मोबाइल फोन के हर पार्टस अपनी लागत से कई गुना अधिक आपको मुनाफा देते है ।

मोबाइल रिपेयरिंग कोई भी 1 या दो महीनो में नही सीखा सकता । आप ऐसे मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट के चक्कर में ना फंसे तो ही बेहतर है । हमारा यकीन मानिये वो आपको सिर्फ थ्योरीकल जानकारी पर ही ज्यादा ध्यान देते रहते है । जब तक आपको यह यकीन नही हो जाता कि अब मैं खुद मोबाइल फोन को ठीक कर सकता हुँ । जो मंहगी फीसें आप मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट में देते है उनसे आप अपनी नॉर्मल मोबाइल रिपेयरिंग शॉप को शुरु कर सकते है, मोबाइल फोन के सभी रिपेयरिंग औजार खरीद सकते है । अगर आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट से मोबाइल रिपेयरिंग कार्य सीखना चाहते है तो सबसे पहले कोर्स अवधि पर ध्यान दें ।




मोबाइल रिपेयरिंग फोन कोर्स ई-बुक 2016
ई-बुक क्या है यह तो आज बच्चा बच्चा जानता है और इसे पढ़ता भी है । ई-बुक एक प्रकार की कागज की किताब तरह ही होती है लेकिन यह कागज से बनी नही होकर डीजिटल होती है जो मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और कम्प्युटर पर पढ़ी जाती है इसे इलेक्ट्रॉनिक बुक भी कहते है ।

मोबाइल के पार्टस
PCB पार्टस डायग्राम
PCB के सेक्शन
PCB पर सभी IC
PCB पर सभी छोटे छोटे पार्टस
PCB पर सभी बड़े बड़े पार्टस
PCB पर सभी कार्ड स्तर के पार्टस
PCB पर सभी सॉकेट व कनेक्टर
ब्लैक और वाइट मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
कलर मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
मल्टीमीडिया मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
कैमरा मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
टच स्क्रीन मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
चाइना मोबाइल फोन में सभी पार्टसो की लोकेशन
मोबाइल रिपेयरिंग में काम आने वाले Tools व उपकरण
मल्टीमीटर से मोबाइल के पुर्जे व पार्टसो की फॉल्ट चैक करना
चिप लेवल मोबाइल रिपेयरिंग
मोबाइल फोन खोलना व पुर्जे अलग करना
सॉल्डरिंग आयरन
हॉट गन (SMD Rework Station)
BGA Kit
जम्पर बनाना
पार्टस सोल्डर व डिसोल्डर करना
PCB को PCB होल्डर में सेट करना
IC को हटाना व लगाना
छोटे पार्टसो को हटाना व लगाना
सॉकेट व कनेक्टर लगाना और हटाना
PCB वॉश करके साफ करना
शॉर्ट मोबाइल फोन PCB की रिपेयरिंग
पुरे बंद मोबाइल फोन की रिपेयरिंग
पानी में गिरे मोबाइल फोन की रिपेयरिंग
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग
मल्टीमीडिया मोबाइल की हार्डवेयर रिपेयरिंग
कैमरा मोबाइल की हार्डवेयर रिपेयरिंग
स्क्रीन टच मोबाइल फोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग
चाइना मोबाइल फोन की हार्डेवेयर रिपेयरिंग
मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग
सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग और मोबाइल फोन की हार्ड सॉफ्ट रिसेट करना

सम्पुर्ण मोबाइल फोन हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कोर्स जो आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट की फीस से सीखेंते है उसी कोर्स को आप इस ई-बुक में सीख सकते है। इस ई-बुक को हमने अत्यन्त मेहनत और कई महीनो की कठीन परिश्रम से बनाया है । आपको सम्पुर्ण मोबाइल हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कोर्स इस ई-बुक में सीखने को मिलता है जिसकी कीमत मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट की फीस की तुलना में कुछ भी नही है ।
मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग इंस्टीट्युट की फीस की बचत से आप अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते है ।
इसके अलावा आप हमारी कुछ सस्ती ईबु्क्स भी खरीद सकते है ।
मोबाइल रिपेयरिंग के लिये ईबुक्स ही क्यों ?
  • ईबु्क्स को आप हमेशा कभी भी कही भी अपने साथ रख सकते है । जबकि बुक्स को नही ।
  • ईबुक्स में आप कभी भी एक बटन से मोबाइल हार्डवेयर प्रैक्टिकली खराबियाँ का सॉल्युशन पा सकते है ।
  • इनका मुल्य बु्क्स की तुलना में कई गुना कम होता है ।
  • इन्हें आप चलते फिरते खाते पीते उठते बैठते सोते जागते कभी भी पढ सकते है ।
  • यह जिन्दगी भर आपके पास सुरक्षित रहती है । यदि कभी मोबाइल मे से गलती से डिलेट भी हो जाती है तो आप अपने ईमेल से दोबारा डाउनलोड कर सकते है ।
  • कोई भी मोबाइल रिपेयर करते समय किसी हार्डवेयर खराबी को ठीक करने के लिये आप तुरन्त अपने मोबाइल में ईबुकको खोलकर सहायता ले सकते है । जबकि बुक्स में यह सब नसीब नही होता ।
  • ईबुक्स में जरुरी फोटो आप अपने मोबाइल फोन में क़ॉपी कर रख सकते है जिससे मोबाइल रिपेयर करने में आसानी होती है ।
  • और सबसे खास बात तो यह कि इस एक ईबुक से आप अपनी आने वाली पीढी के लिये सुरक्षित रख सकते है । आप जानते ही है कि आने वालें समय में सब कुछ डीजिटल होने जा रहा है । जब स्कुल की बु्क्स भी ईबुक्स के रुप मे आप खरीदेंगें।
मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखो
यदि आप सचमुच और वाकई ही मोबाइल रिपेयरिंग सीखकर अपना व्यवसाय शुरु करना व रोजगार पाना चाहते है तो अब आपका सपना जल्दी ही पुरा होने वाला है क्योकिं अब आप मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने वाली फीस में अपना मोबाइल रिपेयर शॉप व व्यवसाय स्थापित कर सकते है। इतना ही नही मोबाइल रिपेयरिंग बुक्स पर भी अपना धन बचा सकते है। अगर आप मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लिये बु्क्स खरीदेते है तो आपको मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स, मोबाइल हार्डेवेयर रिपेयरिंग, मोबाइल सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग, कार्ड व चीप लेवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग, स्मार्टफोन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स और अन्य रिपेयरिंग कोर्स की अलग अलग बुक्स खरीदेनी पड़ती है । जिसमें आपका धन और समय दोनो बेकार होता है ।


अगर आप केवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स की बुक खरीदेते है तो आपको 300 से 400 रुपये के आप-पास मिलती है जिसमें बुक शीपिंग चार्ज आपको अतिरिक्त देना पड़ता है । मोबाइल हार्डवेयर रिपेयरिंग और सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कोर्स दोनो बुक्स आपको अलग से खरीदेनी होती है जो 500 से 700 रुपये में आती है जिसका शीपिंग चार्ज आपको अपनी जेब देना पड़ता है । धन और समय तो बेकार होता ही है साथ में एक बुक मिलती है तो दुसरी उपलब्ध नही होती है। स्टॉक खत्म हो जाता है । इसलिये इन समस्याओ के कारण आप सम्पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स नही सीख पाते थे ।


अब आप मोबाइल फोन का सम्पुर्ण रिपयरिंग कोर्स ही नही बल्कि उसे अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और कम्प्युटर पर भी आसानी से सीख सकते है । आप किसी भी मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली संस्था में जाइये और पता कीजिये मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स मे क्या क्या सीखाया जाता है व कितने समय और फीस में सिखाया जा रहा है । आप पायेंगे हजारों रुपये की मंहगी फीस और आधा अधुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स । फिर आने जाने का प्रट्रोल किराया और समय । हमारा बस यही कहना है अपना अमुल्य समय और धन दोनो बचायें । साथ में आप मोबाइल रिपेयरिंग में भी Perfect बने ।



मोबाइल तकनीकी कैरियर
मोबाइल तकनीकी कैरियर (Mobi Tech Career) लाया है मोबाइल फोन सम्पुर्ण रिपेयरिंग कोर्स ईबुक । इस ईबुक में पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सम्मिलित किया गया है ताकि आप बने सभी प्रकार के मोबाइलों के परफेक्ट मोबाइल रिपेयर टक्नीशियन । कोई भी कम पढ़ा लिखा गरीब व बेरोजगार मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखकर अपना मोबाइल स्मार्टफोन रिपेयर करने का व्यवसाय शुरु कर सकता है।


क्योकि मोबाइल रिपेयर करना एक हुनर है जिसे कोई भी हुनर प्राप्त व्यक्ति कर सकता है । स्कुल और कॉलेज की शिक्षा के साथ साथ आप मोबाइल रिपेयरिंग में अपना कैरियर बनाये। ताकि आगे आप अपने भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर बड़े से बड़े कॉम्पिटिशन एग्जाम्स की तैयारी कर सके । और अपने सपनो को हकीकत में बदल सके । मोबाइल रिपेयरिंग कार्य सीखकर कोई भी अपने दिमाग, मेहनत व लगन से, कम शारीरिक परिश्रम से, कम समय में अधिक से अधिक धन कमाँ सकता है ।


आने वाला कल आपका भविष्य है, भविष्य बनाना आपके स्वयं के हाथ में है ,हमेशा याद रखिये बीता हुआ समय कभी भी वापस नही आता और हुनर प्राप्त व्यक्ति कभी भी बेरोजगार नही रहता है ।

स्टुडेन्ट के लिये मोबाइल रिपेयरिंग कितना फायदे वाला 
व्यवसाय है जानें ।


मोबाइल रिपेयरिंग कम पूंजी में बड़ी कमाई का जरिया
कुछ लोग पढ़ने में अच्छे होते हैं और उसी के बल पर अपनी मंजिल हासिल कर लेते हैं तो कुछ पढ़ने में भले ही औसत दर्जे के हों, पर हाथ के हुनर के बल पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग एक ऐसा ही हुनर है, जिसे सीख कर चाहें तो कहीं नौकरी कर लें या फिर स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को नौकरी दें। कैसे,
Read More

करियर टिप्स - मोबाइल रिपेयरिंग
कभी भी कर सकते हैं मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स आजकल बच्चे ट्रेडिशनल कोर्स की बजाय वोकेशनल और टेक्निकल कोर्स में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे कोर्सेज का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनमें आपको पैसे और टाइम दोनों कम इन्वेस्ट करना होता है, जबकि कमाई अच्छी होती है. इन दिनों मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स फेमस हो रहा है. कई बच्चे इस कोर्स में इंटरेस्ट ले रहे हैं.
Read More 

 

मोबाइल रिपेयरिंग खूब कराए अर्निग

गाजियाबाद में रहने वाले मोहन चौधरी किसी तरह बारहवीं तक की पढाई कर सके। उनके परिवार की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह इसके बाद अपनी पढाई जारी रख सके। उच्च शिक्षा हासिल करने के अपने सपने को ठंडे बस्ते में डालते हुए वह कोई ऐसा शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते थे, जो या तो उन्हें तुरंत रोजगार दिला सके या फिर वह कोर्स करने के बाद अपना खुद का रोजगार आरंभ कर सके । इस तलाश के दौरान ही एक दिन खुद उनके दिमाग में आया है कि आज जब शहर-देहात, छोटे-बडे हर किसी तक मोबाइल की पहुंच हो गई, तो इसमें खराबी भी जरूर आती होगी। उन्होंने यह भी पाया कि तमाम लोग मोबाइल की खराबी को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि वे उसे बनवाने पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते और मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर पर देने से न केवल अधिक समय लगता है, बल्कि पैसे भी अधिक चुकाने पडते हैं। उनके दिमाग में ख्याल आया, क्यों न किसी अच्छे संस्थान से मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करके अपने घर के आस-पास ही शॉप खोल ली जाए। इससे उन्हें रोजगार भी मिल जाएगा और वह अपने परिवार की देख-रेख भी कर लेंगे।
Read More

मोबाइल रिपेयरिंग से मिलेगा रोजगार

मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में एक व्यक्ति निजी कंपनी में 20000 से 30000 रुपए प्रति महीना आसानी से कमा सकता है। मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद आप अपना बिजनेस कर 20 से 25 हजार रुपए हर महीना कमा सकते हैं। वर्तमान में हिमाचल में लगभग आठ से दस हजार लोग इस क्षेत्र के साथ जुडे़ हुए हैं  मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है। इन दिनों कई मोबाइन कंपनियों के आने से यह पता नहीं चलता कि कौन सा मोबाइल लेना चाहिए या नहीं। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार आज मोबाइल उद्योग एक उभरता हुआ क्षेत्र है और पिछले पांच वर्षों में 95 प्रतिशत भारतीयों के पास अपने मोबाइल फोन हैं। जो लोग महंगे मोबाइल फोन खरीदते हैं, वे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में होते हैं, जो उनके फोन को अच्छी प्रकार से देख सके। यदि आजकल के युवा मोबाइल रिपेयरिंग में कैरियर बनाना चाहें, तो भारत में स्थित टेक्निकल उद्योगों में वे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसमें किसी खास अनुभव या किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। कोई व्यक्ति यदि अपने व्यापार से खुश नहीं है और ज्यादा कमाई करना चाहता है, तो वह इस क्षेत्र में 20000 से 30000 रुपए प्रति महीना आसानी से कमा सकता है। मोबाइल रिपेयरिंग के कोर्स करके आप एक अच्छा कैरियर, स्थिरता, प्रतिष्ठा और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Read More


मोबाइल मैकेनिक बनकर आत्मनिर्भर बनें

अगर मोबाइल सेट्स को रिपेयर करने का हुनर आप में हो तो इसे रोजगार का अच्छा जरिया बनाया जा सकता है। शिक्षित बेरोजगार युवकों  के लिए आज के परिवेश में मोबाइल,सेटेलाइट फोन,लैंडलाइन फोन, मोबाइल चार्जर आदि इलेक्ट्रानिक सामानों का मैकेनिक बनकर स्वरोजगार स्थापित करने का अच्छा अवसर है। खास बात यह है कि इस उद्यम को शुरू करने में बहुत पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ती है जबकि यह फायदा बहुत देता है। इसे सीखने में भी बहुत समय नहीं लगता, लेकिन यह जरूरी है व्यक्ति का रूझान उस तरफ हो। कोई भी युवक छह से आठ माह के पाठ्यक्रम एवं  5 से 10 हजार रुपये खर्च कर एक  कुशल मोबाइल मैकेनिक बनकर अपना रोजगार प्रारंभ कर सकता है।
Read More

मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ईबुक्स 2016
इन ई-बुक्स में आपको मिलती है सम्पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग की ट्रैनिंग
इस ई-बुक से आप ये कोर्स सीखेंगे
एडवान्स मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग (प्रैक्टिकली)
मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग (सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग )
कार्ड व चीप लेवल मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
महत्वपुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग टिप्स और ट्रिक्स
स्मार्टफोन टच स्क्रीन मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
मल्टीमीडिया व कैमरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग
मोबाइल फोन हार्ड व सॉफ्ट रिपेयरिंग - बिना सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग
एन्ड्रॉयड व आईफोन स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स
ब्लैक और वाइट व कलर मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
DO It Yourself - मोबाइल फोन रिपेयरिंग
सम्पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स


महत्वपुर्ण सलाह :
मोबाइल रिपेयरिंग सीखेने की फीस बचाये
अपना कीमती समय और धन बचाये
सीखेने की फीस से अपना रोजगार शुरु करे
फीस से मोबाइल रिपेयरिंग Tools और उपकरण खरीदें
मंहगी मोबाइल रिपेयरिंग बु्क्स की बजा ई-बुक्स खरीदें


एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स

एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स Step से Step सरल तरीकें से हिन्दी में बिना Internet के सीखें, कभी भी कही भी.

Free Updates Direct in Your Inbox

Get Free Updates in your Inbox
Follow us:
facebooktwittergpluslinkedinpinterestrss