FAQ


मोबाइल रिपेयरिंग सीखे हिन्दी में
मोबाइल तकनीकी कैरियर (Mobi Tech Career) पर 
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ईबुक्स 

FAQs (Frequently Asked Questions)

ईबुक्स क्या है ?
ईबुक - एक प्रकार से कागज की बनी किताब की तरह ही होती है लेकिन यह कागज की नही होकर डीजिटल होती है जिसे मोबाइल, टैबलेट, नेटबुक, लैपटॉप और कम्प्युटर पर पढा जा सकता है । यानि अब आप पुरी कागज की बनी पुस्तक मोबाइल फोन पर भी पढ़ सकते है । ईबुक का सबसे अच्छा महत्व यह है कि यह हमेशा कहीं भी कभी भी आपके साथ रहती है ।

आपके बैंक में पहले ईबुक का भुगतान किसलिये ?
हमारे पास ईबुक्स है जो ऑनलाइन ही आपको अपने मेल पर भेज दी जाती है । इसमें Cash On Delivery जैसे विकल्प नही होते है । आप और हम सब कोई भी वस्तु कैसे खरीदेते है पहले उस वस्तु को ऑर्डर करते है फिर वस्तु का मुल्य भुगतान करते है । बाद में हम उसे अपने घर ले आते है । ठीक उसी प्रकार आप हमारी ईबुक्स को खरीदेने के लिये पहले ऑर्डर करते है फिर ईबुक की कीमत का भुगतान करते है बाद में आप उस ईबुक को डाउनलोड कर सकते है ।

आपके बैंक A/c में ईबुक का मुल्य भुगतान के बाद मैं क्या करुँ ?
भारतीय स्टैट बैंक की जमापर्ची (Pay-in-slip) जो बैंक में Cash Deposit करने के बाद आपको वापस दी जाती है उसका साफ फोटो ले और  Mobi Tech Career की मेल mobitechcareer@gmail.com पर भेज देवे । जमापर्ची का मेल भेजने के बाद Mobi Tech Career की हैल्पलाइन पर ईबुक का भुगतान करने की सुचना दे । अगर आप ईबुक की कीमत ता भुगतान ऑनलाइन कर रहे है तो Success भुगतान स्क्रीनशॉट लेकर उसे Mobi Tech Career की मेल पर भेज देवें।

जमापर्ची से क्या आप अपने बैंक खातें में मेरे द्वारा किया गया भुगतान चैक करते है ?
जी हाँ, आपके द्वारा भेजी गई बैंक कैश डिपोजिट जमापर्ची से ही हम आपके द्वारा किये गये भुगतान का अवलोकन कर पाते है ।

क्या मुझे ईबुक की कीमत के अतिरिक्त बैंक इन्टर सिटी चार्जस जैसे 38976288 का भुगतान करना होगा ?
नही, आपको केवल ईबुक की तय कीमत ही हमारें बैंक A/c में भुगतान करनी होती है ।

बैंक जमापर्ची आपके मेल पर भेजने के बाद ईबुक कितनी देर में मेरी मेल पर भेज दी जायेगी ?
बैंक जमापर्ची हमारे मेल पर भेजने की सुचना आप तुरन्त हमारे हैल्पलाइन नंबर पर देवे । अधिकतम दस मिनिट में ईबुक आपके मेल पर भेज दी जाती है ।

क्या भारत के किसी भी क्षेत्र के भारतीय स्टैट बैंक की शाखा में ईबुक का मुल्य आपके Bank A/c में Deposit करवा सकते है ?
जी हाँ, आप भारत की किसी भी State Bank Of India की शाखा में जाकर ईबुक का मुल्य हमारें बैंक खातें में जमा करवा सकते है ।

क्या एक बार ईबुक का ऑर्डर करने के बाद मैं उसे कैन्सल कर सकता हुँ ?
जी हाँ, आप बिल्कुल ऑर्डर कैन्सल कर सकते है मगर आपने ईबुक का मुल्य हमारे बैंक खाते में जमा ना कराया हो तो । अधिक जानकारी के लिये आप हमारी Refund Policy Terms  को पढ़े ।

क्या सभी ईबुक्स में अलग अलग मोबाइल रिपेयरिंग पाठयक्रम दिया हुआ है ?
जी हाँ हमारी ईबुक्स में अलग अलग पाठयक्रम दिया गया जो इस प्रकार है
MOBI 10     - पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम Advance दिया हुआ है ।
MOBI 20  - मोबाइल हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग पाठयक्रम नही दिया हुआ है ।
MOBI 30  - पुरा मोबाइल हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कोर्स दिया हुआ है ।
MOBI 40  - मोबाइल हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स नही दिया हुआ है ।
MOBI 50  - मोबाइल हार्डवेयर और कार्ड-चीप लेवल रिपेयरिंग कोर्स दिया हुआ है ।

क्या MOBI 10 ईबुक से पुरा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीख सकते है ?
जी हाँ, Advance Mobile Repairing Course ebook Hindi 2016 से आप कम्प्लीट मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीख सकते है ।

ईबुक खरीदेने से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिये आपसे कैसे संपर्क करुँ ?
ईबुक खरीदेने सें संबंधित किसी भी प्रकार समस्या व सहायता के लिये या जानकारी के लिये आप हमारे ऑनलाइन ईबुक हैल्पलाइन नंबर 084410-96429 पर कभी भी संपर्क कर सकते है ।

क्या मैं ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिग से आपके A/c में ईबुक का मुल्य भुगतान करके 24×7 कभी भी ईबुक ऑर्डर कर सकता हुँ ?
जी हाँ, अब आप कभी भी 24×7 ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग से ईबुक की कीमत हमारे A/c में जमा करने के बाद सफल भुगतान का स्क्रीनशॉट को हमारें मेल पर भेजकर तुरन्त अपने मेल इनबॉक्स से ईबुक डाउनलोड कर सकते है । अधिक जानकारी के लिये कॉल करे 084410-96429 पर ।

मैं इन्टरनेट पर फ्री मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की हिन्दी ईबुक्स पाना चाहता हुँ ?
हम आपसे क्षमा चाहते है फिलहाल मोबाइल तकनीकी कैरियर की मोबाइल रिपेयरिंग ईबुक्स के अतिरिक्त कोई भी मोबाइल रिपेयरिंग हिन्दी ईबुक्स आपको इन्टरनेट पर उपलब्ध नही होंगी । कुछ वेबसाइटे है जो कुछ मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स बता रही है । लेकिन वो इंग्लिश भाषा में है ।

क्या आप बतायेंगे कि मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाली संस्थायें मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की कितनी फीस लेती है ?
इसके लिये आप अपने शहर के किसी अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग सीखाने वाले इंस्टीटयुट में जायें और यह जानकारी हासिल करे । फिर भी मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की फीस 10 से 30 हजार से तक हो सकती है ।

क्या आपकी मोबाइल रिपेयरिंग ईबुक्स नये व सीखे हुये दोनो के लियें है ?
हमारी Advance Mobile Repairing Course eBook Hindi 2016  मोबाइल सीखने वाले व नये सीखे हुये दोनो के लिये बहुत ही महत्वपुर्ण ईबुक है । अगर आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग संस्था से मोबाइल रिपेयरिंग सीख रहे है तो हमारी ईबुक की सहायता से आप आसानी व बहुत जल्दी और तेज मोबाइल रिपेयरिंग सिखेंगे । नये लोगो के लिये हमारी मोबाइल रिपेयरिंग बिगैनिंग कोर्स ईबुक बहुत ही अच्छी है । क्योंकि इसमें आपको सरल से सरल भाषा में छवियो के साथ मोबाइल रिपेयरिंग सीखने को मिलेगा ।

24×7 कभी भी ईबुक खरीदेने का प्रोसेस बतायें ?
आपको ईबुक खरीदेने के लिये सुबह होने का इन्तजार करने की कोई आवश्यता नही है । अब हर कोई Mobi Tech Career की ईबुक्स सात दिन व चौबिसो घण्टें अपने ईमेल से तुरन्त डाउनलोड कर सकता है । कभी भी ईबुक खरीदेने का प्रोसेस इस प्रकार है 1. अपने मोबाइल से SMS करें ईबुक कोड, आपका नाम, आपका ईमेल पता, आपका शहर (Exa. देखे MOBI 10, ADITYA,mobitechcareer@gamil.com,JODHPUR  ) और 084410-96429 पर भेज दें । आपका ईबुक ऑर्डर सबमिट कर लिया जायेगा । ईबुक का तय मुल्य हमारें खातें (बैंक A/c Details ) में ऑनलाइन भुगतान करके Success Reference/Transfer ID का स्क्रीनशॉट लेकर उसे हमारें मेल mobitechcareer@gmail.com पर भेज देंवें । हमें सुचित के तुरन्त कॉल करें हमारें हैल्पलाइन 084410-96429 पर । तुरन्त ईबुक डाउनलोड करें अपने ईमेल इनबॉक्स से । किसी प्रकार की जानकारी व सहायता के लिये कॉल करे 084410-96429 पर 24×7 ।   




   

एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स

एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स
पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स Step से Step सरल तरीकें से हिन्दी में बिना Internet के सीखें, कभी भी कही भी.

Free Updates Direct in Your Inbox

Get Free Updates in your Inbox
Follow us:
facebooktwittergpluslinkedinpinterestrss